Sentence alignment for gv-eng-20070913-31421.xml (html) - gv-hin-20070914-84.xml (html)

#enghin
1Iran: Dogs arrestedईरान : गिरफ़्तारियाँ कुत्तों की
2The blogger Dastan reports on the arrest of dogs by Iranian police on September 9th, to rid the country of ‘western influences' and ‘immodesty'.ईरानी पुलिस द्वारा 9 सितम्बर को देश को ‘पश्चिमी प्रभाव' तथा ‘निर्लज्जता' से मुक्त करने के नाम पर कुत्तों की गिरफ़्तारियों पर चिट्ठाकार दास्तान ने रपट दी है.
3The dog owners are shocked at the arrests and are worried about the fate of their pets.कुत्तों के मालिकों को इससे सदमा पहुँचा है और वे अपने पालतू कुत्तों के भविष्य के प्रति आशंकित हैं.
4Furthermore, dastan notes that the dogs are neither fed nor given water.साथ ही दास्तान यह भी लिखते हैं कि कुत्तों को न तो खाना दिया जा रहा है न पानी.
5The following pictures show some of the dogs that were arrested and the conditions they are being kept in.नीचे दिए गए कुछ चित्र बताते हैं कि कुत्तों को गिरफ़्तार कर उन्हें किस अवस्था में रखा गया है.
6The blogger kamangir posts pictures of the dogs and notesचिट्ठाकार कमनगीर ने कुत्तों के कुछ चित्र पोस्ट किए हैं और उन्होंने लिखा है
7Clearly, these dogs are not meant to live in the conditions they are being kept, but, anyways, they do not treat human beings anything better.स्पष्ट है कि कुत्तों को उस लिहाज से तो नहीं ही रखा गया है जैसा उन्हें रखा जाना चाहिए, परंतु फिर, वे मनुष्यों से भी इससे बेहतर व्यवहार कहां करते हैं.
8Within kamangir's post is a comment explaining one of the reasons for the dogs are being arrested, statingकमनगीर की चिट्ठाप्रविष्टि में कुत्तों की गिरफ़्तारियों के कारणों को स्पष्ट करती हुई एक टिप्पणी है जिसका मत है
9In Islam dogs are impure, so anybody who keeps dogs has, for example, wash his or her hands after petting dogs.इस्लाम में कुत्ते अशुद्ध हैं अतः कोई भी व्यक्ति जो कुत्ते पालता है, तो उदाहरण के लिये, यदि वो कुत्ते को पुचकारता है तो उसे इसके तत्काल बाद अपने हाथ धो लेने चाहिएँ.
10I think that he/she has to clean carpet if the dog's been there 7 times before praying on it, and so forth.मेरे विचार में उन्हें अपने कालीन को धो लेना चाहिए यदि नमाज पढ़ने से पहले कुत्ता उसमें 7 मर्तबा पैर रख चुका है, इत्यादि.
11That's why IRI is so against keeping the dogs at home, they think that if somebody has a dog this person is not a good muslim.और इसी कारण आईआरआई कुत्तों को घर में पाले जाने के विरुद्ध है, और उनका मानना है कि यदि कोई कुत्ता पालता है तो वो एक अच्छा मुसलमान नहीं हो सकता. तरस आता है इन पर.
12A pity, dogs are such a nice pets.पालतू कुत्ते कितने अच्छे होते हैं.
13Another commenter tedders asks some pertinent questions, includingएक अन्य टिप्पणीकार टेडर्स कुछ प्रासंगिक प्रश्न पूछते हैं जिसमें यह भी है
14“Do “good” Muslims have any pets?“क्या “अच्छा” मुसलमान कोई एकाध पालतू जानवर घर में रख सकता है?
15Or does it depend on which branch of Islam or what mullah one decides to follow?”या यह इस बात पर निर्भर करता है कि इसलाम की कौन सी शाखा या कौन सा मुल्ला इस बात को निर्धारित करता है?”
16There have also been reports by other media outlets that a young man was arrested for putting up signs around his neighborhood looking for his lost dog.कुछ मीडिया रपटें भी हैं कि एक युवा को अपने खो गए कुत्ते का अता पता पाने के लिए अपने पड़ोस में सूचना लगाने के कारण गिरफ़्तार कर लिया गया.
17A young Iranian who was searching for his lost puppy in a Tehran neighborhood has been arrested and ordered to stand trial for ‘moral corruption'.तेहरान में एक युवा ईरानी जो अपने गुमशुदा कुत्ते को खोज रहा था, उस पर ‘चरित्र भ्रष्ट' होने का आरोप लगा कर गिरफ़्तार कर लिया गया.
18According to the Tehran daily, Etemad Melli, the young man was caught while putting up a notice in which he was promising a reward to anyone who found his dog.तेहरान के दैनिक समाचार पत्र एतमाद मेली, के मुताबिक, उस युवा को उस समय पकड़ा गया जब वह उसके गुमशुदा कुत्ते को ढूंढ लाने वाले को ईनाम देने विषयक एक सूचना चिपका रहा था.