# | eng | hin |
---|
1 | Egypt: Blogger Blocks Nawara's Blog | मिस्र : गूगल ब्लॉगर ने नवारा के ब्लॉग को प्रतिबंधित किया |
2 | It seems that it is not only third world regimes who block people's blogs. | प्रतीत होता है कि आम जनता के ब्लॉगों पर प्रतिबंध लगाना सिर्फ तीसरी दुनिया के सरकारों की ही बपौती नहीं रह गई है. |
3 | Apparently, Google's Blogspot has decided to join the bandwagon, and has blocked Nawara Negm's Blog (Tahyees [Ar]), without specifying any reasons. | गूगल का ब्लॉगस्पॉट भी इस बैंडबाजे में शामिल हो गया लगता है, और वो भी धूमधड़ाके से. गूगल ब्लॉगस्पॉट ने नवारा नेगम के ब्लॉग (तहयीज [अर. |
4 | And Ahmed Shokeir writes here about the incident: | ]), पर बिना कारण बताए प्रतिबंध लगा दिया. अहमद शोकीर इस बारे में विस्तार से लिखते हैं: |
5 | Everyone was about to go to sleep, when bloggers found an astonishing message on Jaiku stating that Nawara Negms' blog (Gabhet El Tahyees El Shaabeya) has been blocked because it violates Bloggers terms and conditions. | तमाम चिट्ठाकार जब रात को सोने जा रहे थे तो उन्हें जायकू के जरिए आश्चर्यचकित करने वाला संदेश मिला जिसमें बताया गया था कि नवारा नेगम के ब्लॉग [गभेत अल तहयीज अल शबेया] पर गूगल ने प्रतिबंध लगा दिया है चूंकि वहां गूगल ब्लॉगर की सेवा शर्तों का उल्लंघन किया जा रहा था. |
6 | Nawara … And according to Google Reader's statistics publishes 24.7 blog posts a week, i.e. more than 3.5 post per day. | नवारा … गूगल रीडर के आंकड़ों को मानें तो इस ब्लॉग पर प्रति सप्ताह 24.7 ब्लॉग पोस्टें याने कि कोई 3.5 पोस्टें प्रतिदिन प्रकाशित हो रही थीं. |
7 | Who else can publish such number of posts which are full of ideas and analysis? | नवारा के अलावा और कौन इतनी संख्या में लाजवाब, विश्लेषणों और नए विचारों से भरपूर पोस्टें प्रकाशित कर सकता है भला? ? |
8 | Nawara has her own distinguished style as she writes in non-traditional Arabic slang. | नवारा के पास अपनी अलग, विशिष्ट शैली है जिसमें वो गैर-पारंपरिक अरबी अपभाषा [स्लैंग] का भरपूर प्रयोग करती रही हैं. |
9 | I expect her blog to be back in few days, after Blogger checks its content, as there is nothing in her blog that violates Blogger's terms and conditions. | मुझे उम्मीद है कि उनका ब्लॉग यथा शीघ्र वापस आ जाएगा - ब्लॉगर पूरी जांच पड़ताल कर ले - उसे नवारा के लिखे में कुछ भी ऐसा नहीं मिलेगा जो गूगल-ब्लॉगर की सेवा शर्तों का उल्लंघन करता हो. |
10 | But till then, everyone suspects her return. | परंतु तब तक के लिए हममें से हर किसी के मन में नवारा के ब्लॉग की वापसी का संदेह तो बना ही रहेगा. |