Sentence alignment for gv-eng-20070921-31687.xml (html) - gv-hin-20070922-90.xml (html)

#enghin
1Environment: Green Views from Africaपर्यावरण : अफ़्रीका का हरित दृश्य
2Can you be a fan of Top Gear, cool looking fast cars and…the environment?क्या आप टॉप गियर, झकास फ़ास्ट कार…. और पर्यावरण प्रेमी बन सकते हैं?
3What blogging event is slated for October 15th this year?इस साल 12 अक्तूबर को चिट्ठाकारी संबंधित कौन सा कार्यक्रम रखा गया है?
4What happens to all the computers donated to Africa?अफ़्रीका को दान किए गए उन सारे कम्प्यूटरों का क्या हुआ?
5This week the answers to these uncommonly asked questions come from several bloggers out of Africa.इन असामान्य प्रश्नों के उत्तर अफ़्रीका के चिट्ठाकारों ने इस सप्ताह दिए हैं. चित्र ग्रीनकार्स.
6Image courtesy of Greencars.za.net South Africa, where we begin with Carl Nienaber.जेडए. नेट दक्षिण अफ़्रीका से साभार, जहाँ से हम कार्ल निनाबर के साथ शुरूआत करते हैं.
7A self described ‘car nut' who is using his blog to explore and highlight cars that have a minimal environmental impact.जो एक स्वयंभू ‘कार नट' हैं और जो अपने चिट्ठे का इस्तेमाल पर्यावरण मित्र कारों की खोजबीन और उनके बारे में बताने के लिए करते हैं.
8His About page gives an exhaustive introduction, including the observationउनके पन्ने के बारे में में परिपूर्ण परिचय है, इस अवलोकन सहित
9The mainstream South African motoring media is still very much within the traditional “petrol head” paradigm, where the most desirable attributes of a car are typically speed and performance.दक्षिण अफ़्रीका की मुख्यधारा की मोटरिंग मीडिया अभी भी बहुत कुछ पारंपरिक “पेट्रोल हेड” प्रतिमान में ही है, जहां किसी कार की प्रमुख विशेषता उसकी गति व प्रदर्शन क्षमता को ही माना जाता है.
10When environmentally friendly automotive technologies are covered in most of South Africa's car publications, they're either mentioned with an underlying tone of resentment (”green” developments are perceived as taking away from the fun factor of cars) or they're praised for their benefits in terms of consumer costs savings.दक्षिण अफ़्रीका के कार संबंधी प्रकाशनों में जब भी पर्यावरण मित्र ऑटोमोबाइल तकनॉलाजी बातें छपती हैं तो उनमें एक अप्रसन्नता की झलक सी दिखाई देती है (”हरित” विकास को कुछ इस तरह से लिया जाता है जैसे कि कारों में से फन फैक्टर को निकाल बाहर कर दिया गया हो ) या कभी उनमें प्रशंसा का भाव भी होता है तो उपभोक्ता को होने वाली बचत के बारे में होता है.
11Fuel efficiency, for example, is typically given positive attention not for its environmental benefits, but for its cost effectiveness.उदाहरण के लिए, ईंघन दक्षता के बारे में जब ध्यान दिया जाता है तो उसके पर्यावरणीय फ़ायदों की नहीं, बल्कि उससे हो रही क़ीमत में फ़ायदों की बात पर ध्यान दिया जाता है.
12Among his other posts is one about a September 2008 Solar Challenge Race in South Africa, which he is looking forward to and thinks that it ‘. .should do a great deal to raise awareness of alternative energy in South Africa.'उनके अन्य पोस्टों में एक में दक्षिण अफ़्रीका में हो रहे कार रेस सितम्बर 2008 सोलर चैलेंज के बारे में है जिसके प्रति वे आशान्वित हैं कि ‘…इससे दक्षिण अफ़्रीका में वैकल्पिक ईंघन के इस्तेमाल के प्रति लोगों में निश्चित रूप से भारी जागरूकता पैदा होगी.'
13From Your Group of Web AddiCT(s) blog is a reminder about October 15th this year being a Blog Action Day for the environment.यूअर ग्रुप ऑफ वेब एडिक्ट्स चिट्ठे में इस साल 12 अक्तूबर को पर्यावरण बचाने के लिए मनाए जाने वाले ब्लॉग एक्शन डे के लिए स्मरण दिलाया जा रहा है.
14You can click on the image below to participate.नीचे दिए गए चित्र में क्लिक कर आप भी इसमें भाग ले सकते.
15We at GV would love to see your posts on that day too, so do feel free to leave a comment and we will definitely check with you on October 12th to cover what you say on that day (and any day) about the environment.जीवी के हम सभी साथी उस दिन इस विषय पर आपके पोस्ट को देखना चाहेंगे. अतः आपसे गुजारिश है कि टिप्पणी में अवश्य बताएँ और फिर हम निश्चित रूप से 12 अक्तूबर को यह देखेंगे कि उस दिन (और अन्य किसी भी दिन,) आपने पर्यावरण पर अपने क्या विचार व्यक्त किए .
16From Urban Sprout, a post about the Coalition Against Nuclear Energy - CANE.अर्बन स्प्राउट का एक पोस्ट कोएलिशन अगेंस्ट न्यूक्लियर एनर्जी (नाभिकीय ऊर्जा के विरुद्ध संयुक्त उपक्रम) - सीएएनई के बारे में है.
17Be sure to read the comments as there is a discussion about the safety of Pebble bed reactors.पोस्ट की टिप्पणियों को अवश्य पढ़ें चूंकि उनमें पेबल बेड रिएक्टरों की सुरक्षा विषयक एक अच्छी बहस हुई है.
18The post also highlights the goals of CANE, including the statementपोस्ट में सीएएनई के लक्ष्यों को प्रमुखता से बताया गया है जिसमें शामिल है यह वक्तव्य-
19We believe we have to oppose this unilateral decision on the part of the Cabinet to determine a radioactive future for us all.हमारा पुख्ता विश्वास है कि हमें केबिनेट के इस एक पक्षीय निर्णय का विरोध करना ही होगा जो हम सभी के रेडियोएक्टिव भविष्य को निर्धारित करेगा.
20Ordinary communities need to be heard and our Constitutional rights - especially our right to an environment free of radioactive pollution - must be respected - not erodedआम जन को इसके बारे में पता होना चाहिये और हमारे संवैधानिक अधिकारों - विशेषकर रेडियो एक्टिव प्रदूषणों से मुक्त पर्यावरण के अधिकार का सम्मान किया जाना चाहिए न कि उसे खत्म किया जाना चाहिए.
21From Kenya enviro news blog, a thorough look at the problem of e-waste in Kenya, stating that it is a time-bomb, and set to get worse considering the fact that ‘Kenya is at the verge of an IT revolution and the mobile phone industry is currently at more than seven million active lines.'केन्या एनवायरो ब्लॉग में केन्या में ई-कचरा पर एक परिपूर्ण निगाह डालते हुए बताया गया है कि यह एक टाइमबम है जिसे और खराब होने के लिए सेट किया गया है इस लिहाज से भी कि ‘केन्या आईटी क्रांति के किनारे पर है और मोबाइल फ़ोन इंडस्ट्री में सत्तर लाख से अधिक सक्रिय लाइनें हैं.'
22Phil describes the escalating situation thusफिल इस स्थिति का बयान कुछ इस तरह करते हैं-
23The situation at home in Kenya is reaching crisis proportions, the notorious Dandora Dumpsite in Nairobi's Eastlands area, is choking with electronic waste ranging from obsolete television sets, computers, and fridges to mobile phones and batteries - all containing highly toxic substances.केन्या में स्थिति संकटग्रस्त परिस्थितियों पर पहुँचने के कगार पर है. नैरोबी के ईस्टलैंड क्षेत्र में कुख्यात डंडोरा कूड़ास्थल इलेक्ट्रानिक कचरे से अटा पड़ा है जिसमें पुराने टेलिविजिन सेट, कम्प्यूटर, फ्रिज से लेकर मोबाइल फ़ोन और बैटरियों तक के भयंकर जहरीले पदार्थों युक्त कचरे हैं.
24Residents surrounding the area risk contracting cancer, respiratory and skin diseases due to poisonous by-products namely lead, cadmium and mercury from electronic waste.आसपास के निवासियों को इन इलेक्ट्रॉनिक कचरे से फैलने वाले जहरीले पदार्थों जैसे सीसा, कैडमियम व पारा इत्यादि से कैंसर, श्वासजन्य तथा त्वचा रोगों की संभावना बनी हुई है.
25Apart from waste discarded by Kenyans, the country also received hundreds of container loads of e-waste each month from developing countries disguised as ‘donations'केन्याई लोगों द्वारा फेंके गए कचरे के अलावा देश में अन्य देशों द्वारा सैकड़ों कंटेनरों में ई-कचरा ‘दान' के बहु-रूप में प्राप्त होता है.
26He also provides links where readers can find more information about e-waste and specifically what they can do to be part of the solution.उन्होंने बहुत से कड़ियों को भी दिया है जहाँ से पाठकों को ई-कचरा के बारे में और भी जानकारियाँ हासिल हो सकती हैं तथा विशेष रूप से इनसे निपटने के उपाय देखे जा सकते हैं
27Omar of Basawad's Safari Notes posts some short excerpts and links to stories about the plight of polar bears.बसावाद्स सफारी नोट्स के उमर ने ध्रुवीय भालुओं की दुर्दशा के बारे में संक्षिप्त उद्धरण देते हुए पोस्ट लिखा है जिसमें उन्होंने कुछ लेखों की कड़ियों को भी दिया है.
28He notes at the endअंत में उन्होंने लिखा -
29All animals and other living things on this Planet, rely on the environment and the habitat in which they live in; an environment and habitats which WE, humans, are supposed to be responsible of and for; but which we are systematically and surely destroying.इस धरती के सभी पशु और अन्य जीव-जन्तु पर्यावरण पर और अपने आसपास के वातावरण, जहां पर वे रहते हैं, पूरी तरह निर्भर होते हैं. पर्यावरण और वातावरण जिसके लिए हम मनुष्य जिम्मेदार माने जाते रहे हैं उसे हम योजनाबद्ध तरीके से और निश्चित तौर पर बर्बाद कर रहे हैं.
30To our own peril.अपने आप को जोखिम में डाल रहे हैं.
31Update: Please note that Blog Action day is on October 15th and not October 12th as earlier stated, thank you.