Sentence alignment for gv-eng-20080130-38367.xml (html) - gv-hin-20080130-136.xml (html)

#enghin
1Blog for a Cause!: The Global Voices Guide of Blog Advocacyउद्देश्यपूर्ण ब्लॉगिंग: ब्लॉग एडवोकेसी की ग्लोबल वायसेज़ मार्गदर्शिका
2Click on the image to downloadडाउनलोड करने हेतु चित्र पर क्लिक करें
3Global Voices Advocacy is pleased to announce the second of several planned manuals focused on the topics of circumventing internet filtering, anonymous blogging and effective use of Internet-based tools in campaigns for social and political change.ग्लोबल वायसेज़ सहर्ष घोषणा करता है अनाम चिट्ठाकारी और सामाजिक व राजनैतिक बदलाव के लिये इंटरनेट आधारित औजारों के प्रभावी प्रयोग जैसे विषयों पर अनेक विचारित मार्गदर्शिकाओं में से दूसरी मार्गदर्शिका के विमोचन का।“
4Blog for a Cause!: The Global Voices Guide of Blog Advocacy explains how activists can use blogs as part of campaigns against injustice around the world.ब्लॉग फॉर अ कॉज़ः द ग्लोबल वायसेज़ गाइड आफ ब्लॉग एडवोकेसी” जानकारी देती है कि किस तरह सक्रिय प्रतिभागी अपने चिट्ठों को विश्व में हो रहे अन्याय के खिलाफ अभियान चलाने में प्रयुक्त कर सकते हैं।
5Blogging can help activists in several ways.ब्लॉगिंग से उन्हें कई तरह से मदद मिल सकेगी।
6It is a quick and inexpensive way to create a presence on the Internet, to disseminate information about a cause, and to organize actions to lobby decision-makers.इंटरनेट पर पहचान बनाने, किसी उद्देश्य के बारे में जानकारी प्रसारित करने और निर्णय लेने वालों पर दबाव बनाने हेतु कार्यक्रम बनाने का यह आसान और सस्ता तरीका है।
7The goal of Blog for a Cause!: is twofold: to inform and to inspire.ब्लॉग फॉर अ कॉज़ के दोतरफा उद्देश्य हैं, सूचना देना और प्रेरित करना।
8The guide is designed to be accessible and practical, giving activists a number of easy-to-follow tips on how to use a blog to further their particular cause.इस मार्गदर्शिका को प्रायोगिक तथा आसान पहुँच हेतु बनाया गया है, जिससे प्रतिभागियों को अपनू उद्देश्य प्राप्ति हेतु ब्लॉग का प्रयोग करने के आसान नुक्ते दिये जा सकें।
9The guide is divided into five sections:इस मार्गदर्शिका को पाँच भागों में विभाजित किया गया हैः
10In addition to the information provided above, the guide is also full of examples of advocacy blogs from around the world, to inspire readers with a glimpse of what is possible.इस जानकारी के अतिरिक्त यह मार्गदर्शिका दुनिया भर से एडवोकेसी ब्लॉग के उदाहरणों से अटी पड़ी है, जिससे पाठकों को यह देख कर प्रेरणा मिल सके कि क्या करना संभव है।
11These featured advocacy blogs have a variety of goals, ranging from freeing a jailed blogger in Saudi Arabia to protecting the environment in Hong Kong and opposing the conflict in Darfur.इन ब्लॉगों के विभिन्न उद्देश्य हैं, सऊदी अरब में सलाखों के पीछे बंद ब्लॉगर की रिहाई की माँग से लेकर हाँगकाँग में पर्यावरण की रक्षा और डार्फर में संघर्ष की खिलाफत तक।
12The guide was written by Mary Joyce, a student of digital activism based in Boston, and was commissioned by Global Voices Advocacy, an anti-censorship project of Global Voices online.इस मार्गदर्शिका की लेखिका हैं मेरी जोएस जो बॉस्टन, अमरीका में डिजिटल एक्टीविज़्म की छात्रा हैं। इसे ग्लॉबल वॉयसेज़ आनलाईन के सेंसरशिप विरोधी प्रकल्प ग्लोबल वायसेज़ एडवोकेसी द्वारा तैयार कराया गया है।
13If you found this guide useful when setting up your blog campaign, please email us to let us know.यदि यह मार्गदर्शिका आपको अपने ब्लॉग अभियान को स्थापित करने में मदद करती हैं तो हमें ईमेल द्वारा बतायें।
14Download Blog for a Cause!: in English and help us translating the guide in your language.ब्लॉग फॉर अ कॉज़ को फिलहाल अंग्रेज़ी में डाउनलोड किया जा सकता है और आप इसका अपनी स्थानीय भाषा में अनुवाद कर हमारा हाथ बंटा सकते हैं।
15For further information please contact Mary at MaryCJoyce [ at ] gmail [ dot ] com or Global Voices Advocacy Coordinator Sami Ben Gharbia at advocacy [ at ] globalvoicesonline [ dot ] orgऔर अधिक जानकारी के लिये कृपया मेरी से MaryCJoyce [ at ] gmail [ dot ] com पर या ग्लोबल एडवोकेसी समन्वयक सैमी बेन घार्बिया से advocacy [ at ] globalvoicesonline [ dot ] org पर संपर्क साधें।