Sentence alignment for gv-eng-20080514-43778.xml (html) - gv-hin-20080515-157.xml (html)

#enghin
1India: Jaipur blasts, Terrorism and the Governmentभारत: जयपुर बम धमाका, आतंकवाद और सरकार
2On 13th May, serial blasts rocked Jaipur.13 मई को लगातार हुए बम धमाकों ने जयपुर को हिलाकर रख दिया .
3Reports suggest that more than sixty people were killed, and another 150 were injured.विविध रपटों के अनुसार, कोई 60 से अधिक लोग मारे गए व 150 से अधिक लोग घायल हुए.
4MyZone writes about Jaipur, which as a city has been relatively peaceful, and the sheer panic the blasts created.जयपुर जो कि अपेक्षाकृत एक शांत शहर है, के बारे में तथा धमाकों से हुए अफरातफरी के बारे में माइजोन लिखते हैं-
5Disbelief turned into shock as over the fifteen minutes the number rose from two to five, and the magnitude of what had happened started sinking in.पंद्रह मिनट के भीतर हुए पांच बम धमाकों ने अविश्वास का सदमा सा पहुंचाया और उससे हुई क्षति के बारे में जानकर मन बुझता गया.
6For the first time in its almost three century old history had Jaipur been terrorized.जयपुर ने अपने तीन सौ वर्षों के इतिहास में पहली बार आतंकवाद के घाव का दर्द सहा.
7Cell phones started buzzing with anxious parents and relatives enquiring about our whereabouts and asking us to return home immediately. We were among the fortunate few whose calls managed to go through.धमाकों के तुरंत बाद हमारे मोबाइल फोन चिंतित पालकों व रिश्तेदारों के फोन कालों से लगातार घनघनाने लगे और वे जल्दी से जल्दी सुरक्षित घर लौट आने की गुहार मचाने लगे.
8As the clock ticked, the networks became jammed.
9The lounge emptied within minutes, and a place buzzing with youngsters had a deserted look in no time.ऐसे में मोबाइल नेटवर्क जाम हो गए और, हमारे जैसे कुछ ही लोग भाग्यशाली रहे जिनके फोन काल लग सके.
10While terrorism is not new to India, and various cities have seen terrorist attacks, Jaipur has never been attacked on this scale before.सारा इलाका देखते ही देखते मिनटों में खाली हो गया और जो स्थल युवाओं की चहल पहल से सदैव गुंजायमान रहता था, अचानक रेगिस्तान सा रिक्त हो गया.
11The blasts have exposed the vulnerability of cities and its citizens, and the failure of intelligence. There are hints that the attacks were coordinated by “other countries”.भारत के लिए आतंकवाद नया नहीं है और इसके बहुत से शहरों को आतंकवादी हरकतों का निशाना बनाया जा चुका है, परंतु इस तीव्रता का आतंकवादी हमला जयपुर शहर में पहले नहीं हुआ था.
12A blogger from Pakistan expresses solidarity and hopes that the Indian Government doesn't rush through things and point fingers at Pakistan.बम धमाकों ने भारतीय शहरों व उनके निवासियों पर सदैव बने हुए आसन्न खतरों की बात पुख्ता कर दी है साथ ही सरकारी इंटेलिजेंस एजेंसियों की भी असफलता को भी उजागर किया है.
13Ha's Blog expresses concern for team members in Jaipur.कयास लगाए जा रहे है कि इन धमाकों के पीछे ‘अन्य देशों' का हाथ है.
14There were some signs that our colleagues were afraid that we from the Dutch side would consider Jaipur to be less safe because all of this.पाकिस्तान के एक चिट्ठाकार इस दुखद घटना पर भाईचारा व संवेदना व्यक्त करते हैं और उम्मीद करते हैं कि इस हादसे के लिए भारतीय सरकार पाकिस्तान पर उंगली उठाने की जल्दबाजी न करे.
15But I see it as my responsibility to show our Jaipur team that we are committed to support them, as they are one of us!हा'स ब्लॉग जयपुर के अपनी टोली के सदस्यों के लिए चिंतित हैं- जयपुर के हमारे साथी कर्मी चिंतित है और वे सोचने लगे हैं कि इन हमलों की वजह से हम डच के लोग जयपुर को असुरक्षित समझ रहे होंगे.
16Hindustaniat takes a closer look at why Jaipur was a target for the attacks.परंतु यह घटना हमें अपने जयपुर की टोली का हौसला बनाए रखने की जिम्मेदारी की याद दिलाता है चूंकि वे हममें से एक हैं!
17Jaipur is one of the foremost symbol of India's cultural heritage.हिन्दुस्तानियत के अनुसार, आखिर वे क्या बातें थी जिनकी वजह से जयपुर को निशाना बनाया गया-
18Lakhs of tourists come to the Pink City every year and Rajasthan is the face of Indian tourism worldwide, along with Agra.जयपुर, भारत के महत्वपूर्ण सांस्कृतिक विरासतों में से एक है. प्रतिवर्ष लाखों की तादाद में पर्यटक जयपुर आते हैं.
19The anti-national forces must have been desperate as there was no major communal or casteist issue in the country for long.राजस्थान और आगरा का नाम तमाम विश्व में भारतीय पर्यटन स्थल के रूप में प्रसिद्ध है. देशद्रोही ताकतों में निराशा भरने लगी होगी चूंकि लंबे समय से भारत में कोई धार्मिक दंगा-फसाद नहीं हुआ है.
20Indian Muslims writes about the failure of the government to resolve previous terrorist attacks.पूर्व के आतंकवादी हमलों की गुत्थियों को सुलझाने में नाकाम रहने पर भारतीय सरकार की असफलता के बारे में इंडियन मुसलिम्स लिखते हैं-
21One of the reasons the government is so ill-prepared to either prevent or solve such terrorist attacks is that there is no follow-up on the previous such attacks.इस तरह के आतंकी हमलों के पीछे एक कारण यह भी रहा है कि सरकार इस तरह की घटनाओं को रोक पाने में या पूर्ववर्ती आतंकी घटनाओं की गुत्थियाँ सुलझाने में नाकाम रही है.
22Case in point: Mecca Masjid Blasts.एक उदाहरण : मक्का मस्जिद बम धमाका.
23Andhra Pradesh government constituted an inquiry commission under Justice Bhaskara Rao in June 2007 to submit its report on the incident within three months.आंध्र प्रदेश सरकार ने जून 2007 में न्यायाधीश भास्कर राव की अधीनस्थता में एक जांच आयोग बैठाया जिसे तीन महीनों में अपनी रपट देनी थी. इस बात को 11 महीने गुजर चुके हैं और इस बारे में हमें कहीं से कोई खबर नहीं है.
24It has been more than 11 months since then and we didn't hear anything.ऑफ स्टम्प्ड भी सरकारी अकर्मण्यता और उदासीनता के बारे में कुछ इसी तरह के विचार रखते हैं.
25Off Stumped voices similar concerns about government inaction and apathy.वहीं सिनिकल इंडियन इस बात पर बल देते हैं कि जनता को ज्यादा जागृत होना होगा.
26Cynical Indian emphasizes that people need to be more vigilant.डीजे फादेरेयू जयपुर से ट्विटरिया रहे हैं.
27DJ Fadereu twitters updates from Jaipur. A group on Facebook is discussing the events as they unfold.वहीं फ़ेसबुक में एक समूह में जैसे जैसे इस घटना के बारे में नई जानकारियाँ सामने आ रही हैं, वैसे वैसे इस बारे में चर्चाओं का दौर चल रहा है.
28The flipside of the solidarity that is expressed across the blogosphere is that some people appear to be jumping to vitriol.इस घटना के फलस्वरूप चिट्ठासंसार में सौहार्द और भाईचारा बना हुआ है परंतु इसके उलट कहीं कहीं जख़्म पर तेजाब डालने के प्रयास भी हो रहे हैं.
29Some of the message boards in the main stream media have been filled with allegations against Muslims.कुछ मेनस्ट्रीम मीडिया के संदेश पटल मुसलमानों के विरुद्ध आरोपों से भर गए हैं.