# | eng | hin |
---|
1 | Arabeyes: A Closer Look at Readers | अरबी : चिट्ठा-पाठकों की बारीकी से पड़ताल |
2 | Over the past month, several Arab bloggers have been taking a closer look at who follows their blogs and what keywords bring readers. | पिछले महीने बहुत से अरबी चिट्ठाकारों ने बारीकी से पड़ताल की कि उनके चिट्ठे कौन पढ़ते हैं और कहां से, कैसे, किस विधि से पढ़ने के लिए आते हैं. |
3 | Here's a review of what bloggers from Bahrain, Saudi Arabia, Lebanon and Egypt had to say. | इस बारे में बहरीन, सऊदी अरब, लेबनान तथा मिस्र के चिट्ठाकारों का क्या कहना है यह हम इस छोटी सी समीक्षा में देखने की कोशिश करते हैं. |
4 | Bahrain: | बहरीन: |
5 | After checking her statistics, and seeing who was accessing her blog, Silly Bahraini Girl goes on a rampage in a post entitled Arab Perverts. | सिली बहरीनी गर्ल ने जब अपने चिट्ठे के पाठकों के आवाजाही आंकड़ों को देखा तो असभ्य अरबी लोगों पर वह एक तरह से अपने चिट्ठे पर बरस पड़ीं. |
6 | She explains: | वे स्पष्ट करती हैं: |
7 | It really is a shame that some of us - yes - I happen to be an Arab too - have access to the Internet. | यह बात हम अरबी लोगों के लिए, जिसमें मैं भी शामिल हूं, वाकई शर्मनाक है कि हमें इंटरनेट की सुविधा मिली हुई है . |
8 | Curiosity may have killed the cat - but it certainly made my stomach turn - and I sure do have one of the most colourful vocabularies out there. | अपनी जिज्ञासा शांत करने के लिए व्यक्ति किसी बिल्ली को भी मार कर देख सकता है, परंतु यहाँ इंटरनेट पर तो स्थिति और भी गंभीर है. यहाँ तो लोगों की शब्दावलियाँ वास्तविक रंगीनियों से भरी हैं. |
9 | Anyway, I just had a look at what leads the majority of clicks to this blog, and here's the result. | मैंने सिर्फ ये देखने की कोशिश की कि लोग किन शब्दों को खोजते हुए मेरे चिट्ठे पर आते हैं, और परिणाम ये रहे. |
10 | These are the 250 top keywords which drew traffic to my blog. | ये 250 शीर्ष के कुंजीशब्द हैं जिन्हें इंटरनेट सर्च पर प्रयोग कर पाठक मेरे चिट्ठे पर पहुँचे. |
11 | Makes me think if I should hang up my boots and open a brothel. | इससे तो एक बारगी मुझे ऐसा लगने लगा कि क्यों न मैं अपनी सेंडल उतार कर फेंक दूं और एक वैश्यालय खोल लूं. |
12 | Why am I even bothering myself blogging, promoting blogging and lecturing to people about how it gives them a voice? She then goes on to list the 250 most searched for words on her blog. | मैं आखिर चिट्ठाकारी क्यों कर रही हूं, चिट्ठाकारिता को क्यों प्रमोट कर रही हूं और लोगों को क्यों ये बताती फिरती हूं कि चिट्ठे उन्हें अपनी अभिव्यक्ति को प्रकट करने का शसक्त माध्यम प्रदान कर रहे हैं? |
13 | Saudi Arabia: From Saudi, American Bedu also shares her thoughts on how she reacts to readers. | इसके बाद वे उन 250 शब्दों की सूची प्रस्तुत करती हैं जिनके जरिए पाठक उनके चिट्ठे पर पहुँचे. |
14 | She explains: | सऊदी अरब : |
15 | In addition to simply sharing the realities and experiences of day-to-day life in the Kingdom, I also rely on an analysis of the search terms that led readers to my blog in the first place. | सऊदी अरब की अमरीकन बेदू अपने चिट्ठे पर आने वाले पाठकों के बारे में अपने विचारों को कुछ यूं साझा करती हैं : सऊदी राज्य के दैनिंदनी अनुभवों को साझा करने के अतिरिक्त मैं अपने चिट्ठे पर शब्दों के जरिए सर्च कर आने वाले पाठकों पर भी ध्यान रखती हूं. |
16 | This is one of the advantages in using WordPress as a blog platform. For a non-techie like me it is quite easy to use and manage. | ब्लॉगिंग प्लेटफ़ॉर्म के लिए वर्डप्रेस का प्रयोग करने वालों के लिए यह एक बहुत बड़ी सुविधा है, जिसे मेरे जैसे गैर तकनीकी लोग भी आसानी से प्रयोग और प्रबंधित कर सकते हैं. |
17 | Plus it provides you routinely with daily, weekly, monthly and even yearly statistics. | यह आपको आपके चिट्ठा पाठकों के दैनिक, साप्ताहिक, मासिक तथा वार्षिक आंकड़े देता है. |
18 | I not only know how many individuals have viewed my blog each day but what posts they are reading. | इससे ये तो पता चलता ही है कि नित्य कितने पाठकों ने आपके चिट्ठे को पढ़ा बल्कि ये भी कि वे कौन सी पोस्टें पढ़ते हैं. |
19 | In addition, as I stated in the beginning of this post, I also receive a log of daily search terms which lead readers to my blog. | जैसा कि मैंने शुरूआत में बताया है, मुझे नित्य के खोजे गए शब्दों की सूची भी मिलती है जिनके जरिए मेरे चिट्ठों पर पाठक पहुंचते हैं. |
20 | Sometimes I will view the search terms and realize especially with repeated terms searched, I should do a post on a particular subject due to the ongoing level of interest. | इन शब्दों की समीक्षा करने पर कभी कभी मुझे ये लगता है कि जो शब्द पाठकों को आकर्षित कर रहे हैं और जिनके लिए वे खोजबीन कर रहे हैं उन पर पोस्ट लिखा जाना चाहिए तो मैं लिखती भी हूं. |
21 | At other times I may see a search term and wonder what on earth made the search engine come up with a reference to my blog for that term! | और कभी कभी किन्हीं खोजे गए शब्दों को देख कर ये भी लगता है कि सर्च इंजिनों ने इन शब्दों में ऐसा क्या पाया कि उन्होंने पाठकों को मेरे चिट्ठे पर भेज दिया! |
22 | Lebanon: | लेबनान: |
23 | After discovering that 20 per cent of his readers were attracted by a post on Lebanese pop star Haifa Wehbe, Antoun, from Lebanon, decided to fight fire with fire, adding more pictures of Lebanon's hottest stars to his blog. | जब लेबनानी चिट्ठाकार एंटोउन को यह पता चला कि उनके चिट्ठे के कोई 20 प्रतिशत पाठक लेबनानी पॉप स्टार हाइफ़ा वेहबे के ऊपर लिखे गए चिट्ठे के कारण आकर्षित हुए तो उन्होंने ईंट का जवाब पत्थर से देने की ठानी और अपने चिट्ठे पर लेबनान के हॉट स्टारों के और चित्रों को पोस्ट किया. |
24 | He explains: | वे स्पष्ट करते हैं: |
25 | It has occurred to me that at least 20% of the hits I get a day, thus far, are from horny individuals (men, and surely some women) looking for pictures of Haifa Wehbe, due to this post I made last week about Haifa Wehbe and political Islam. | मैंने यह पाया है कि कम से कम 20 प्रतिशत हिट्स जो मेरे चिट्ठे को मिलते हैं वो कामुक व्यक्तियों (पुरुषों, तथा कुछ मात्रा में स्त्रियों ) के होते हैं जो हाइफ़ा वेहबे के चित्रों के लिए सर्च करते हुए आते हैं. पिछले सप्ताह मैंने हाइफ़ा वेहबे तथा राजनीतिक इस्लाम के बारे में एक पोस्ट लिखा था. |
26 | I will share with you some of the word strings used on Google that allowed these horndogs to stumble upon my blog: | मैं आपको बताता हूँ कि इस चिट्ठे पर गूगल के जरिए खोज कर आने वाले इन कामुकों ने खोज के लिए किन शब्दों का प्रयोग किया था: |
27 | * haifa wahbi, sex * f****d pics for haifa wehbe * best photo of haifa * picture sex haifa | * हाइफ़ा वाहबी, सेक्स * f****d हाइफ़ा वेहबे के चित्र * हाइफ़ा के अच्छे फोटो * चित्र सेक्स हाइफ़ा अब आपको अंदाजा हो गया होगा. |
28 | Well, you get the picture. | तो फिर मैंने क्या किया. |
29 | But rather than to be discouraged about my blog becoming a portal for those eager to find pictures of haifa+wehbe+sex rather than a meeting point for informed insight about Lebanon and regional issues, I've decided to put up a few more pictures of Haifa. | मैंने लेबनान और इसकी क्षेत्रीयता की समस्याओं के बारे में गंभीरता से चर्चा करने के बजाए अपने चिट्ठे पर मैंने हाइफ़ा के और ढेर सारे चित्र लोड कर दिए. मैंने नैंसी अजराम तथा एलिसा के चित्र भी अपने चिट्ठे में टांग दिए. |
30 | I've also added a picture of Nancy Ajram and Elissa. | अब कम से कम हाइफ़ा+वेहबे+सेक्स ढूंढने वालों को मेरे चिट्ठे से निराश नहीं होना पड़ेगा. |
31 | Sometimes, the means justify the ends. | कभी कभी आपूर्ति भी आवश्यकता को न्यायोचित बनाती है. |
32 | If I can attract readers with these theatrics, maybe they'll stay a while to do some browsing. | यदि मैं कुछ पाठकों को आकर्षित कर पाता हूं तो संभवतः वे कुछ देर मेरे चिट्ठे पर रुकें, देखें और, ब्राउज़िंग के दौरान, हो सकता है एकाध गंभीर विषय को पढ़ भी लें. |
33 | Egypt: D B Shobrawy from Egypt too was looking at what attracts readers to his blog and after seeing that his most ‘delicious' post to date has been snubbed, decides to publish it again. | मिस्र: मिस्र के डी बी शोब्रावे ने भी पड़ताल किया कि उनके चिट्ठे की कौन सी चीजें पाठकों को खींच लाती हैं. और जब उन्होंने पाया कि उनका अब तक का सबसे बढ़िया ‘डेलिसियस' पोस्ट लोगों की निगाहों में नहीं चढ़ा तो उन्होंने इसे फिर से प्रकाशित करने का निर्णय लिया. |
34 | Shobrawy explains his move as follows: | शोब्रावे अपने इस कदम को कुछ यूं स्पष्ट करते हैं: |
35 | Sometimes I will go through my sites visitor statistics to see what people are reading and how they got to the site. | यदा कदा मैं अपने साइट के पाठकों के आवाजाही के आंकड़ों पर नजर मारता हूँ और यह समझने की कोशिश करता हूँ कि वे क्या पढ़ना चाहते हैं और वे किस विधि से मेरी साइट पर आए. |
36 | Today I was glancing around and I saw the usual, recent posts, The Battle for Hummus and Falafel, Hot Egyptian Girls and any post involving Hillary Clinton and Barack Obama. I spotted another post that hadnt been that hot of a search topic but one of my favorite posts, dare I say one of the best? | आज मैंने देखा तो पाया कि ताजातरीन पोस्टों हमस तथा फालाफेल के युद्ध, हॉट मिस्री लड़कियाँ तथा हिलेरी क्लिंटन और बराक ओबामा के बारे में लिखे मेरे सभी पोस्टों को तो लोग पढ़ रहे हैं, परंतु मेरे पसंदीदा पोस्ट पर न तो सर्च इंजिन का और न ही लोगों का ध्यान गया है. |
37 | | और वह पोस्ट तो मेरा सबसे बढ़िया पोस्ट है, यह मैं कह सकता हूं. |
38 | I read it today as if someone else wrote it and I loved it. | मैंने आज इसे फिर से पढ़ा तो लगा कि इसे किसी और ने लिखा है और यह वाकई लाजवाब है. |
39 | I'm reposting it again for those who might have missed it. | तो मैं इसे फिर से पोस्ट कर रहा हूँ ताकि जिनसे छूट गया हो वे पढ़ सकें. |