Sentence alignment for gv-eng-20080620-45715.xml (html) - gv-hin-20080624-174.xml (html)

#enghin
1Dominican Republic: Questioning the Milk Given to School Childrenडोमिनिकन रिपब्लिक : स्कूली बच्चों को दिए जा रहे दूध पर प्रश्नचिह्न
2Photo by Guille Padilla and used under a Creative Commons licenseफोटो - गिले पदिल्ला द्वारा, क्रियेटिव कॉमन्स लाइसेंस के तहत प्रयोग में लिया गया
3In what might seem small inconsequential news, the Dominican Republic is going through a milk scandal and it is being blogged that sugar water is being given to school children in place of whole or regular milk.भले ही यह अप्रासंगिक सा प्रतीत होता हो, लेकिन डोमिनिकन रिपब्लिक में दुग्ध घोटाला कांड चहुँओर चर्चा में है. चिट्ठों में लिखा गया कि दूध की जगह स्कूली बच्चों को शक्कर पानी दिया जा रहा है.
4The Daily Dominican [en] writes:द डेली डोमिनिकन [en] लिखते हैं:
5The Dominican Pediatrics Society (SDP) is calling for the Ministry of Education to discontinue the purchase of a breakfast drink that a TV investigative journalist Nuria Piera determined fails to meet its own established minimum standards of nutrition. Dr. Tharsis Hernandez, president of the SDP said that what the Ministry is serving is “whey” or “water with sugar.द डोमिनिकन रिपब्लिक सोसाइटी (एसडीपी) ने शिक्षा मंत्रालय का ध्यान इस ओर खींचा है कि खोजी टीवी पत्रकार नुरिया पिएरा ने अपनी जांच पड़ताल में यह पाया है कि स्कूली बच्चों को नाश्ते में दिया जा रहा दूध उनके स्वयं के द्वारा तय किए गए पोषण के न्यूनतम मानक को पूरा नहीं करता.
6अतः दूध की खरीदी रोकी जाए.
7The ministry of education has a contract with a number of different milk providers, one of which is the Dominican Dairy Producers (Ladom), according to Blog Santo Domingo [es].डॉ. थारसिस हरनांदेज, एसडीपी के अध्यक्ष का कहना है कि मंत्रालय द्वारा आपूर्ति किया जा रहा दूध दूध नहीं है, बल्कि महज शक्कर मिश्रित मीठा पानी है.
8सेंटो डोमिने चिट्ठा [es] के अनुसार, शिक्षा मंत्रालय ने बहुत से दूध प्रदायकों को दूध प्रदाय हेतु ठेका दिया है, इनमें डोमिनिकन डेयरी प्रोड्यूसर्स (लेडोम) भी शामिल है.
9The official who is presiding over the quality of the milk given to school children is Minister Alejandrina German, whose daughter works in an administrative position with Ladom.स्कूली बच्चों को प्रदाय किए जा रहे दूध की गुणवत्ता की जांच परख करने वाली कमेटी के सभापति मंत्री अलजेंद्रिना जर्मन हैं, जिनकी सुपुत्री लेडोम में एक प्रसाशनिक अधिकारी हैं.
10German stated that this liquid is not toxic:जर्मन का कहना है कि यह द्रव विषैला नहीं है:
11However, that is not the issue in relation to the liquid that LADOM provides to our public schools and attempts to pass as milk.समस्या ये नहीं है कि लेडोम एक किस्म के सफेद द्रव को दूध के नाम से स्कूली बच्चों को परोस रहा है.
12The problem is that this liquid does not have the sufficient nutrients to be called milk and it is comparable to an IV for colored water.समस्या यह है कि इस द्रव में पर्याप्त मात्रा में वो पोषण कारक तत्व नहीं हैं जो दूध में होते हैं. इसे एक तरह से रंगीन पानी ही कहा जा सकता है.
13Facing these accusations, Alejandrina Germán played dumb and declared that the liquid is not toxic. When has she seen colored water be toxic?अलजेंद्रिना जर्मन इन आरोपों पर कान नहीं दे रही हैं और उन्होंने घोषित किया है कि प्रदाय किया जा रहा द्रव विषैला नहीं है.
14Piera, the journalist with Color Vision, first broke the news around the first of June.तो उन्होंने कब ये देख लिया कि रंगीन पानी विषैले होते हैं ?
15Clave Digital [es] blogged that he received a letter from a concerned parent about the apparent poor quality of the milk her child receives and said parent's inability to give her child another milk option.कलर विजन के संवाददाता पिएरा ने पहली जून के आसपास इस समाचार को ब्रेक किया था. क्लेव डिजिटल [es] ने पोस्ट लिखा है कि एक चिंतित अभिभावक का पत्र उन्हें मिला है .
16Piera, along with fellow journalist Odalis Castillo, had independent tests administered on the milk to discover that the Ladom brand does not meet the minimum qualifications for protein.जिसमें दूध की घटिया गुणवत्ता पर प्रश्नचिह्न लगाया गया है तथा अपने बच्चे को उसका विकल्प प्रदान कर सकने की अपनी असहायता को बताया है.
17German has denied these statements, according to Clave Digital [es], saying that there wasn't any milk in the school system that did not meet the protein requirements. However, when pressed by reporters, she declined to mention the milk provider that was temporarily suspended.अपने सहकर्मी पत्रकार ओदालिस कास्तिलो के साथ पिएरा ने दूध की जांच की और पाया है लेडोम ब्रांड का दूध प्रोटीन की न्यूनतम गुणवत्ता को पूरा नहीं कर रही है. .
18Blogger Leoncio Bautista of El Informador [es] wrote that the chairman of the Federation of Dominican Merchants, Ivan Garcia, said that every year the Dominican Dairy Companies (Ladom) comes under attack because of other producers' inability to reach Ladom's level of excellence; and the competitiveness of this type of business leads to these false claims.क्लेव डिजिटल [es] के अनुसार, जर्मन ने इन वक्तव्यों को यह कहते हुए नकार दिया है कि स्कूलों में प्रदाय किए जा रहे दूध में प्रोटीन की न्यूनतम गुणवत्ता नहीं रखने वाले दूध प्रदाय नहीं किए जा रहे हैं. हालाकि जब उन्हें कुरेदा गया तो उन्होंने उस दूध प्रदायक का नाम बताने से इंकार कर दिया जिसे अस्थाई तौर पर निलंबित किया गया था.
19एल इनफ़ॉर्मादोर [es] के चिट्ठाकार लिखते हैं कि फेडरेशन ऑफ डोमिनिकन मर्चेंट के मुखिया इवान ग्रासिया का कहना है कि डोमिनिकन डेयरी कंपनी (लेडोम) को हर साल निशाना बनाया जाता है चूंकि अन्य उत्पादक अपनी क्षमता लेडोम जैसा श्रेष्ठ नहीं बना पा रहे हैं और इस तरह के व्यापारिक प्रतिद्वंद्विता में गलत आरोप लगाए जाते हैं.
20(Garcia) explains that the claim that the milk served in this industry to the School Breakfast is “purely water,” is false and without proof, and that it is not backed by the most minimal reasoning of an intelligent populace, such as the Dominicans, that knows how to distinguish between the good and the bad quality that can be found on the market.(ग्रेसिया) स्पष्ट करते हैं कि इस उद्योग द्वारा प्रदाय किये जा रहे दूध को बिना सबूत “सिर्फ पानी” कहना गलत है. इस बात में इसलिए भी कोई दम नहीं है चूंकि बुद्धिमान डोमिनिकन वर्ग के लोगों ने, जिन्हें अच्छे और बुरे गुणवत्ता वाली चीजों में फर्क करना आता है, भी इन बातों को तूल नहीं दी है. .