# | eng | hin |
---|
1 | Bahrain: Harmony in Diversity | बहरीन : अनेकता में बनी हुई सौहार्द्रता |
2 | Over millennia, Bahrain has been an oasis of peace, embracing people of all religions, creeds and races. | सैकड़ों वर्षों से बहरीन शान्ति का स्वर्गस्थल बना हुआ है जहां तमाम वर्ण, जाति, और धर्म के लोग भाईचारे के साथ रहते आए हैं. |
3 | Bahraini blogger Messiah's Blood (Ar) finds an old picture of a neighbourhood in the capital Manama, which reflects harmony in diversity. | राजधानी मनामा के रहने वाले बहरीनी चिट्ठाकार क्राइस्ट ब्लड (अरबी) अपने पड़ोस के एक ऐसे स्थल के बारे में बता रहे हैं जो जाति और धर्मगत विभिन्नताओं के मध्य आपसी सामंजस्य और सौहार्द्र का वास्तविक प्रतीक स्वरूप है. |
4 | Messiah's Blood posts the picture above and comments: | क्राइस्ट ब्लड उस स्थल का चित्र (ऊपर) देते हुए लिखते हैं : |
5 | This picture drew my attention because of the symbolism hidden behind those buildings. | इस चित्र ने मेरा ध्यान इस लिए आकर्षित किया क्योंकि इस क्षेत्र में मौजूद भवनों में अंतर्निहित प्रतीकात्मकता है. |
6 | I have passed by this area many times without realising its significance. | इससे पहले मेरा इस क्षेत्र से कई मर्तबा गुजरना हुआ था मगर तब इस क्षेत्र की विशेषता के बारे में पता नहीं था. |
7 | - The first circle on the left shows Al Farooq Mosque, which is for the Sunni sect. | - बाईं ओर के पहले वृत्त में अल फ़ारूक़ मस्ज़िद है, जो कि सुन्नी सम्प्रदाय का है. |
8 | - The open area is a cemetery and mosque for the Shia sect. | - जो खुला क्षेत्र दिखाई दे रहा है वो शिया सम्प्रदाय का कब्रगाह व दरगाह है. |
9 | - The small circle you see is a wall which carries the cross of the Evanglican Church. | - इन दोनों के बीच जो छोटा सा वृत्त आप देख पा रहे हैं वो ईसाईयों का चर्च है. |
10 | This reflects the level of co-existence in this area, where these structures are more than a 100 years old each. | जाहिर है, ये स्थापत्य जो प्रत्येक कोई 100 वर्षों से अधिक समय से मौजूद हैं, आपसी सामंजस्य और सौहार्द्रता को गहरे में प्रतिबिम्बित करते हैं. |
11 | They are all gathered in one small part of this world. | और, ये इस संसार के महज़ एक छोटे से हिस्से में एकत्र हैं. |