# | eng | hin |
---|
1 | India: Bullying bloggers, stealing content, and threats! As bloggers, we're a vulnerable lot. | भारत : चिट्ठा चोरी के बाद धमकी, धौंसपट्टी और सीनाजोरी |
2 | Regardless of anonymity, pseudonyms and the like, threats can still make us review how important a blog is. | जाल जगत् में चिट्ठाकार एक तरह से असुरक्षित ही बने रहते हैं. |
3 | | अनाम या छद्म नामधारी होने के बावजूद मिलने वाली धमकियाँ ये सिद्ध करती हैं कि कोई चिट्ठा कितना महत्वपूर्ण हो सकता है. |
4 | The case of Inji Pennu and Kerals.com is taking the blogosphere by storm. | इंजी पेन्नु तथा केरल्स. |
5 | In what comes across as sheer bullying and intimidation, Kerals.com, a website that targets people from Kerala and Malayali speakers has taken to harassing a blogger. | कॉम के प्रकरण ने चिट्ठासंसार में तूफ़ान सा मचा दिया है. केरल तथा मलयाली भाषा पर आधारित केरल्स. |
6 | The blogger, Inji Pennu, who blogs at Ginger and Mango appears to have politely requested Kerals.com to remove content that they stole from her. | कॉम ने एक चिट्ठाकारा को डराने व धमकाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. |
7 | She then posted their responses, and the email exchange has provoked a strong reaction from readers of her blog. | चिट्ठाकारा इंजी पेन्नु जो जिंजर एंड मैंगो नाम का चिट्ठा लिखती हैं, ने केरल्स. |
8 | While content-theft from blogs is not really new, the sheer tactics and threats of violence from the content-stealing website has ruffled quite a few feathers. | कॉम से बड़े ही नम्रता पूर्वक निवेदन किया कि उनके चिट्ठे से चोरी कर उठाई गई सामग्री को केरल्स. |
9 | Then starts the threats, abuse and even fake legal notices. | कॉम से हटा दिया जाए. बाद में इंजी ने केरल्स. |
10 | They started ordering bloggers to take down their respective posts criticizing them. | कॉम के अनपेक्षित प्रत्युत्तर का विरोध किया. |
11 | What craziness to order bloggers like that. | इंजी तथा केरल्स. |
12 | What happened to freedom of speech? ….. Mr. Shiv Kumar then threatens physical harm to me for speaking up. | कॉम के बीच हुए पत्राचार के प्रकाशित होने पर इंजी के चिट्ठा पाठकों की आक्रोषित प्रतिक्रियाएं रहीं. |
13 | | चिट्ठों से सामग्री चोरी की घटनाएं नई नहीं हैं, परंतु जिस साइट ने सामग्री चोरी की, उसके द्वारा सीना जोरी किया जाना, धमकियाँ दिया जाना, धौंसपट्टी जमाना - ये जरूर कुछ अलहदा सा रहा. |
14 | He says in his next email that he would do unpredictable stuff to people like me. | फिर उसके बाद धमकियों, दुर्व्यव्हार और नक़ली कानूनी नोटिस का दौर चला. |
15 | Hindi Blog Reporter writes | केरल्स. |
16 | | कॉम के इन गलत कार्यों की आलोचना करने वाले पोस्टों को हटाने के लिए उन्होंने चिट्ठाकारों को आदेशित करना शुरू कर दिया. |
17 | In latest post at her blog she gives an account of the threatening mails she is receiving from this group which claims to be an old player in cyber industry. | यह तो सचमुच पागलपन था - चिट्ठाकारों को इस तरह आदेशित करना. अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के क्या यही मायने हैं? ….. |
18 | | इसके बाद श्री शिव कुमार ने मुझे मेरे बोलने की सजा के तौर पर शारीरिक क्षति पहुँचाने की धमकी दी. |
19 | Inji after a short research finds out that apart from running porn sites this group is also in the business of donating the orphanages nice diversification. | उन्होंने अपने अगले ईमेल में कहा कि वो मेरे जैसे लोगों के लिए अप्रत्याशित, अनपेक्षित वार करना जानते हैं. हिन्दी ब्लॉग रिपोर्टर ने लिखा |
20 | It also appears that Kerals.com has stolen content from other blogs with giving credit, or acknowledging the fact that they did not create the content. | अपने ताजातरीन पोस्ट में उन्होंने साइबर उद्योग के इस पुरातन समूह से प्राप्त धमकी भरे ईमेल के उदाहरण दिए. |
21 | | संक्षिप्त से शोध के उपरांत इंजी को ज्ञात हुआ कि यह समूह पॉर्न साइट तो चलाता ही है, साथ ही अनाथों के लिये कुछ दान दक्षिणाएँ भी मुहैया कराता है. |
22 | Jayarajan's Blog writes | यह भी पता चला कि केरल्स. |
23 | | कॉम ने अन्य चिट्ठों से भी सामग्रियों की चोरी की और उनके नाम से प्रकाशित कर दिया जबकि उन्होंने ये सामग्रियाँ लिखी ही नहीं थीं. |
24 | I express my strong protest against Kerals.com for copying contents from malayalam blogs(Also see this). | जयरंजन्स ब्लॉग ने लिखा केरल्स. |
25 | Besides this, their support team has threatened and abused fellow blogggers who complained of this disgusting act (here, here and here). | कॉम द्वारा मलयालम चिट्ठों से सामग्री की चोरी की मैं तीखे शब्दों में भर्त्सना करता हूं. इसके अलावा, केरल्स. |
26 | | कॉम की सपोर्ट टीम ने उन साथी चिट्ठाकारों, जिन्होंने इस घृणास्पद कार्य की निंदा की, उन्हें धमकाया व उनसे दुर्व्यव्हार किया और, जैसे कि यह काफी नहीं था, उन्होंने साइबरशिकार जैसे प्रयास भी किए. |
27 | And as if that is not enough, they have indulged in cyberstalking. | तुलसी ने कुछ गहरी छानबीन की, और लिखा |
28 | Thulasi digs deeper and writes | हाल ही में मैंने नोट किया कि माझाथल्ली. |
29 | Recently I've noted copyright infringments by Mazhathully.com. | कॉम ने कॉपीराइट का उल्लंघन किया है. |
30 | | उन्होंने मेरे इस चिट्ठे से बगैर मेरी अनुमति या लिखित सहमति के अथवा बगैर मुझे श्रेय दिए, मेरे फोटोग्राफों को नक़ल किया. |
31 | They have copied my photographs from this blog withour prior approval, written permission or proper attribution. | यही नहीं, उन्होंने मेरे उन चित्रों में केरल्स. |
32 | Moreover they have placed watermarks of Kerals.com on those pictures. | कॉम का वाटरमार्क भी लगा दिया. |
33 | Then I went to search for details of these two websites and found both are primarly owned by a single company named Anashwara Company PVT LTD. | इसके बाद मैंने आगे की जांच पड़ताल की तो पाया कि यो दोनों साइटें एक ही कंपनी - अनश्वर कंपनी प्रा. लि. |
34 | I was shocked to find that the one who copied my photo, and watermarked it with his name and company's logo was none other than CEO of Kerals.com. | की संपत्ति हैं. मुझे यह जानकर धक्का लगा कि वह व्यक्ति जिसने मेरे चित्रों की नक़ल की थी, उसमें अपने नाम व अपनी कंपनी के नाम का वाटरमार्क लगाया, वो कोई और नहीं, बल्कि केरल्स. |
35 | Saptavarnangal rounds up the controversy, with a timeline of the issues as they unfolded and writes about the other websites maintained by the same group. | कॉम का सीईओ है. सप्तवरंगल ने इस विवाद का विस्तृत खाका खींचा कि घटनाएं तरतीबवार किस तरह होती रहीं. |
36 | As we all know by now, the contents from various Malayalam blogs were lifted to fill the Malayalam portal section of kerals.com. | उन्होंने इसी समूह के अन्य जाल स्थलों के बारे में भी कुछ पड़ताल की. जैसा कि अब हम सबको पता है, केरल्स. |
37 | This was first reported by Saji and there are a lot of posts which clearly mentions the extend of plagiarism done by kerals.com. | कॉम पोर्टल के मलयालम खंड में भरने के लिए बहुत से मलयालम चिट्ठों से सामग्री चुराई गई. |
38 | | इसके बारे में सबसे पहले साजी ने बताया, और फिर उसके बाद जब बहुत से चिट्ठाकारों ने बताना शुरू किया तो केरल्स. |
39 | | कॉम द्वारा सामग्री चोरी के विस्तार का पता चला. |
40 | Another site http://www.mazhathully.com/ has lifted the photos from the photoblog of Thulasi and Kumar. ( | एक अन्य साइट http://www.mazhathully.com/ ने तुलसी तथा कुमार के फोटोब्लॉग से फोटो चुराए. ( मैंने केरल्स. |
41 | I had sent a greeting to Kumar which uses one of Kumar's photo published in his blog, he saw that and informed me that he has written to Kerals.com to remove his photos from their web site.) | कॉम के जरिए एक शुभकामना संदेश कुमार को भेजा था तो उसे देखते ही कुमार ने कहा कि यह फोटो उनके फोटो ब्लॉग में प्रकाशित है और बिना अनुमति के प्रयोग किया गया है. फिर उन्होंने केरल्स. |
42 | Kerals.com and mazhathully.com belongs to ( GoDaddy.com check) one ‘Anashwara Group of Company PVT LTD' which many say is using fake addresses in US as well as in JK, India. | कॉम को इस फोटो को हटाने के लिए लिखा.) केरल्स. कॉम तथा माझाथल्ली. |
43 | When I checked now, http://www.mazhathully.com/ site is in a suspended state. | कॉम एक ही ( गोडैडी. कॉम जाँच) कंपनी ‘अनश्वर ग्रुप ऑफ कंपनी प्रा. |
44 | the breeze also mentions that that a representative from Kerals.com appears to have dragged Inji Pennu's name out and created a fake website. | लि.' के हैं जो कि अमरीका तथा भारत के नक़ली पता का इस्तेमाल कर रहे हैं. |
45 | | जब मैंने आज जांच पड़ताल की तो पाया कि http://www.mazhathully.com/ साइट अभी निलंबित स्थिति में है. |
46 | | द ब्रीज ने उल्लेख किया कि केरल्स. |
47 | | कॉम के एक प्रतिनिधि ने इंजी पेन्नु का नाम घसीटा और एक नक़ली वेबसाइट तैयार किया. |